Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधशादी समारोह में लूटने वाले अयोध्या के गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार

शादी समारोह में लूटने वाले अयोध्या के गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार

अंबेडकरनगर। शादी में शामिल होकर बरात के दौरान दूल्हे के परिजनों से नाचते गाते रुपयों से भरा बैग लूटने वाले अयोध्या के गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से नकदी व बाइक बरामद हुई है। गिरोह का एक अन्य सदस्य फरार है। इनकी गिरफ्तारी से अंबेडकरनगर की एक घटना के अलावा अयोध्या और सुल्तानपुर की सात वारदात का खुलासा हुआ है। अपराधियों के खिलाफ पूर्व से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को प्रेस वार्ता में एसपी केशव कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर के जयसिंहपुर थाने के ज्ञानपुर निवासी प्रदीप अग्रहरि 9 मई को अपने रिश्तेदार मुस्तफाबाद निवासी अंकित कुमार के बेटे की शादी में भीटी के दिलावलपुर निवासी शिवकुमार के यहां आए थे। द्वार पूजा के समय एक अज्ञात युवक ने बरात में शामिल होकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। इससे पहले अयोध्या और सुल्तानपुर जनपदों में भी इस प्रकार की वारदात घटित हो चुकी थीं।

सीओ लक्ष्मीकांत मिश्रा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने जांच शुरू की थी। क्षेत्र में होने वाली हर हर शादी में शादी वर्दी में पुलिसकर्मी बरात में शामिल होकर हर गतिविधियों पर नजर रखने लगे। तीन दिन पूर्व पुरानी भीटी गांव में एक शादी कार्यक्रम चल रहा था। तभी कुछ संदिग्ध युवक बरात में शामिल हो गए थे। इसकी जानकारी घरातियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बाइक नंबर से जानकारी निकाली और उनका पीछा शुरू किया।मंगलवार की भोर करीब पांच बजे भीटी के चनहा मार्ग काली मां चौरा के पास से अयोध्या जिले के तारुन थाने के पाली अचलपुर निवासी मनीष उर्फ गणेश, दिव्यांश और चितांवा निवासी अनिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने कुबूल किया कि उनका चार साथियों का गैंग है। वे शादी में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। अब तक अयोध्या की पांच, सुल्तानपुर में दो व भीटी की एक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इनके साथी सौरभ की तलाश की जा रही है। पुलिस हर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments