एक व्यक्ति के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जबरन नारे लगवाने की कोशिश करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने स्वतः संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसके बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया। कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि वायरल वीडियो से पहचान होने के बाद आरोपी मुकेश भट्ट (श्यामपुर ऋषिकेश), मनीष बिष्ट (फरासू) और नवीन भंडारी (कोटधार उत्तरकाशी) को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
तीन युवक गिरफ्तार एक व्यक्ति से जबरन नारे लगवाने के लिए गाली-गलौज के बाद की मारपीट
RELATED ARTICLES