पतलोट (नैनीताल)। ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत तुषराड़ में बीते कुछ दिनों से एक बाघ दो शावकों के साथ आबादी क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बाघ और शावक दिन के समय में भी क्षेत्र में घूमते हुए दिख रहे हैं। क्षेत्र के राजू कफल्टिया ने बताया कि बाघ और शावकों के दिखने से ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और महिलाओं में डर का माहौल है। महिलाएं अकेले जंगल में चारा लाने में भी डर रही हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त कर बाघ और शावकों को भगाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी हरीश टम्टा ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर गश्त कर नजर बनाए हुए है।
दो शावकों के साथ दिखे बाघ ने बढ़ाई दहशत
RELATED ARTICLES