Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeखास खबरसमय सारणी जारी चंडीगढ़-गोरखपुर और लालकुआं वाराणसी के बीच चलेंगी विशेष ट्रेनें

समय सारणी जारी चंडीगढ़-गोरखपुर और लालकुआं वाराणसी के बीच चलेंगी विशेष ट्रेनें

त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो जोड़ी और त्योहार विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है। चंडीगढ़-गोरखपुर का संचालन बरेली जंक्शन होते हुए और लालकुआं-वाराणसी विशेष ट्रेन का इज्जतनगर, भोजीपुरा से वाया पीलीभीत होते हुए किया जाएगा। 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर त्योहार विशेष ट्रेन 24, 31 अक्तूबर, सात व 14 नवंबर को चंड़ीगढ़ से रात 11:15 बजे चलने के बाद अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 7:02 बजे बरेली आएगी। यहां से लखनऊ, गोंडा, बस्ती होते हुए शाम 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।वापसी में 04517 गोरखपुर-चंड़ीगढ़ त्योहार विशेष ट्रेन 25 अक्तूबर, एक, आठ और 15 नवंबर को गोरखपुर से रात 10:05 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 7:02 बजे बरेली आएगी और दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

लालकुआं-वाराणसी स्पेशल नौ सितंबर से
05055 लालकुआं-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन नौ सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को लालकुआं से दोपहर तीन बजे चलने के बाद 4:55 बजे इज्जतनगर, 5:17 बजे भोजीपुरा आएगी। यहां से शाम 6:10 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। इसके बाद पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया होते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं विशेष ट्रेन 10 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार वाराणसी से दोपहर 2:15 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 3:35 बजे पीलीभीत, 4:14 बजे भोजीपुरा, 5:05 बजे इज्जतनगर आएगी और 6:30 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी के बीच विशेष ट्रेन अगले माह से
उत्तर रेलवे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी के बीच विशेष ट्रेन का संचालन छह अक्तूबर से 19 नवंबर तक करेगा। 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी विशेष ट्रेन छह अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 11:45 बजे चलने के बाद जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 2:44 बजे बरेली आएगी। यहां से लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04623 वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन आठ अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 5:30 बजे चलने के बाद शाम 4:50 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments