काशीपुर। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के सहयोग से भारतीय योग संस्थान काशीपुर की ओर से केडीएफ पार्क द्रोणासागर में चल रहे मधुमेह रोग निवारण शिविर के दूसरे दिन योग प्रशिक्षकों ने सूत्र नेति, जल नेति व शरीर में सूक्ष्म रूप से स्थापित आज्ञा चक्र, स्वादिष्ठान चक्र मूलाधार, चक्र समेत सभी चक्रों के बारे में विस्तार से बताया। यह शिविर 9 जून तक प्रातः 5 बजे से प्रातः 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भारतीय योग संस्थान से योग प्रशिक्षक जयप्रकाश सिंगले ने लोगों को आसन सिखा कर योगाभ्यास कराया। जहां केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई, हेमा भगत, सुखविंदर सिंह, राम तीरथ यादव, आरपी राय, डॉ. योगराज सिंह, किशन लाल कालरा समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे। इस दौरान केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई ने अधिक से अधिक लोगों को योग शिविर का लाभ उठाने के लिए द्रोणा सागर पहुंचने की अपील की।
मधुमेह रोग रोकथाम को दिए टिप्स
RELATED ARTICLES