बंजारावाला में टूटी सड़कें, अधूरे कामों से तंग आकर सोमवार को लोग टंकी (ओवरहेड टैंक) पर चढ़ गए। गुस्साए लोगों ने उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी पर काम में लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए।सोमवार को बंजारावाला के लोग पार्षद के नेतृत्व में कन्हैया विहार स्थित एजेंसी के कार्यालय पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। वहीं, जोगेंद्र रावत, वसीम सहित करीब छह लोग दोपहर करीब 12 बजे टंकी पर चढ़ गए। इस पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। करीब पांच घंटे के बाद एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे तो लोगों ने अपनी पीड़ा बताई। लोगों ने एजेंसी की ओर से किए गए सभी कार्यों की जांच कराने की मांग की। एसडीएम हरिगिरी के आश्वासन के बाद लोग टंकी से नीचे उतरे।
लोगों ने कहा कि एजेंसी की ओर से किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता ठीक नहीं है। इसके अलावा समय पर कार्य नहीं किए जा रहे हैं। यदि किसी सड़क पर काम शुरू किया जाता है तो उसको बीच में छोड़ दिया जाता है। इसकी वजह से करीब चार वर्षों से सड़कें खराब हैं। लोगों का सड़कों पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। लोगों ने मांग की कि जल्द सभी काम पूरे किए जाएं। काम की गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाए। जो भी कार्य रुके हुए हैं उनको हर हाल में एक महीने में पूरा किया जाए। इस दौरान पार्षद रुची रावत, वीर सिंह पंवार, जोगेंद्र रावत, वसीम, जयवीर सिंह रावत, उमा पंवार, रजनी पुंडीर, अनीता आदि मौजूद रहे।
आज एसडीएम कार्यालय में होगी बैठक
एसडीएम ने लोगों के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को एसडीएम कार्यालय बुलाया है। कार्यालय पर आए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा। इस दौरान लोगों की उनसे सीधी बात कराई जाएगी ताकि समस्या का समाधान हो सके।







