नैनीताल। योजनाबद्ध तरीके से नैनीताल के प्रवेश द्वार, रूसी बाई पास, नारायण नगर और पाइंस के साथ ही मेट्रोपोल में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही नगर के समीपवर्ती कैंची धाम, भवाली, भीमताल आदि मार्गों में जाम की समस्या होने पर बाहरी वाहनों को सेनिटोरियम-नैनीबैंड बाईपास में पार्क किया जाएगा। इस वर्ष के मई जून के पीक ग्रीष्म सीजन में नगर परिक्षेत्र में प्रवेश से पूर्व राजकीय सम्पत्ति समेत अन्य पार्किंग के माध्यम से नगर में वाहन दबाव से लगने वाले जाम का समाधान किया जाएगा। लोक सभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया की संपन्नता के बाद जिला प्रशासन आगामी पीक ग्रीष्म सीजन को लेकर अलर्ट हो गया है। बुधवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यटन सीजन की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों व स्टेक होल्डर्स की बैठक ली। पर्यटन कारोबारियों ने मुख्य रूप से वाहन पार्किंग, नगर में जाम की समस्या, निजी वाहनों के टैक्सी वाहनों के रुप में प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने, मार्गों में अतिक्रमण औऱ सड़कों में अवैध तरीके से रखे रेता-बजरी के लगे ढेर को हटाने आदि समस्याओं को रखा।
डीएम वंदना ने कहा कि नैनीताल शहर में सीजन के दौरान जाम की समस्या चुनौती बनी रहती है। इसके लिए प्रशासन ने नगर की मेट्रोपोल में हटाए अतिक्रमण के स्थान पर नई पार्किंग, पाइंस आईटीआई परिसर, रूसी बाई पास परिक्षेत्र, नारायण नगर समेत विभिन्न राजकीय परिसर के खाली स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है। नगर वाहन दबाव के क्रम में प्रशासन, पुलिस व स्टेक होल्डर की बीच सामंजस्य बनाकर पूर्व निर्धारित व्यवस्थाओं को प्रभावी किया जाएगा। डीएम ने पर्यटन कारोबारियों की ओर से रखी गई समस्याओं के समधान के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम पीआर चौहान, एसडीएम प्रमोद कुमार, एसएसपी पीएन मीणा, आरटीओ नंद किशोर, एसपी यातायात हरवंश सिंह, होटल एडं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, मां नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन, त्रिभुवन फर्त्याल, राजेश वर्मा, वेद साह, रूचिर साह, शनि आनंद, ममता जोशी आदि मौजूद रहे।
जू शटल सेवा में चार से अधिक वाहन पर कार्यवाही तय
नैनीताल। बैठक में प्राणि उद्यान मार्ग में जाम की समस्या का प्रकरण भी उठा। डीएम वंदना सिंह ने पुलिस प्रशासन से जू शटल सेवा के लिए चार वाहन ही पार्क करवाने को कहा। कहा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारियों को मॅाल रोड, दुकानों के आस पास बेतरतीब खड़े रहने वाले वाहनों के चालान कराने के निर्देश दिए।
आंतरिक सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश
नैनीताल। डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मॅालरोड में किए जा सड़क निर्माण कार्य में प्रगति लाने, आंतरिक सड़कों को शीघ्र दुरुस्त करने को कहा। कैंची धाम, भवाली, भीमताल आदि मार्गों जाम की समस्या होने पर पर्यटक वाहनों को सेनिटोरियम-नैनीबैंड बाई पास में पार्किंग व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कहा नगर की 63 सड़कों, गलियों औऱ अन्य मार्गों का चिंहित किया गया। जिसमें सड़कों का चौड़ीकरण, विद्युत की व्यवस्था, सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
मेट्रोपोल कूड़ा निस्तारण के लिए फटकार, दस दिन का समय
नैनीताल। डीएम ने नगर पालिका के अधिकारियों को मेट्रोपोल में एकत्र कूड़े का निस्तारण न होने पर फटकार लगाई। डीएम ने दस के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उक्त स्थल मेट्रोपोल पार्किंग का प्रवेश स्थल हैं वहां कूड़ा कतई न हो। डीएम ने पार्किंग स्थलों में यात्रियों के बैठन, टैक्सी दरों का प्रर्दशन, पार्किंग स्थलों के आस पास साइनेजों की स्थापना करने के भी निर्देश दिए।