हल्द्वानी। 25वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्वार्टर और सेमीफाइनल मैच खेले गए। हल्द्वानी स्टेडियम में बृहस्पतिवार को 54-57 किलो भार वर्ग में बागेश्वर की करिश्मा बिष्ट और अनुष्का के मध्य फाइनल मैच खेला जाएगा।बुधवार को अंडर 19 बालिका के 45 किलो से कम भार वर्ग में नैनीताल की महिमा व पिथौरागढ़ की कोमल नगरकोटी, 45-48 किलो भारवर्ग में नैनीताल की तनुजा बिष्ट व पिथौरागढ़ की जया, 51-54 किलो भारवर्ग में बागेश्वर की हिमानी बघरी प पिथौरागढ़ की कृष्णा बघरी ने फाइनल में प्रवेश किया।अंडर 19 बालक वर्ग में 46 किलो से कम भार वर्ग में देहरादून के आयुष क्षेत्री व पौड़ी के मयंक पंत, 46-49 किलो में पौड़ी के दीपक व चंपावत के उत्सव सिंह, 49-52 किलो में पौड़ी के वंश खत्री व स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून के अमित सिंह, 64-69 में पिथौरागढ़ के मयंक कन्याल व स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून के अभय ने जीत दर्ज की।
अंडर 17 बालिका वर्ग के 42 किलो से कम भार वर्ग में पिथौरागढ़ की साक्षी और अल्मोड़ा की साक्षी, 42-44 में ऊधमसिंह नगर की सविता व पिथैारागढ़ की माया राय, 44-46 में देहरादून की तनिष्का थापा व पिथौरागढ़ की दीपिका ने फाइनल राउंड में जगह बनाई। समाचार लिखे जाने तक बालक वर्ग के अंडर 14 के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे थे। प्रतियोगिता के निर्णायक देवेंद्र भट्ट, धर्मेंद्र बोरा, देवेंद्र जीना, मनोज सिंह, पुष्पा कार्की, दिनेश चंद्रा, कविता परिहार, राम सिंह जीना, रमेश चंद्र, पूरन पांडेय, मृणाल जीना रहे।