विजयदशमी से शुरू हुए पांच दिवसीय दशै पर्व पर गोर्खाली समुदाय ने बुजुर्गों से माथे पर दही रोली चावल का टीका लगवाकर व कान पर जमरा लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर नेपाली समुदाय के घरों में उत्साह का वातावरण बना रहा।विजयदशमी के दिन से नेपाली समुदाय के लोग अपने प्रमुख पर्व दशै मनाते हैं, जिसमें घर के बुजुर्गों से माथे पर दही चावल का टीका लगवाने व कान पर जमरा लगाने की परंपरा है। पर्व को लेकर नेपाल समुदाय में उत्साह व खुशी का वातावरण देखने को मिला।इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष जोगेंद्र शाह मीनू शाह, श्रुति शाह, आदित्य शाह, राजेंद्र शाह, ऐश्वर्या शाह, डॉ. अंकिता शाह, आयुष शाह, परविंद्र शाह, अनुराधा शाह, सिया शाह, समायरा शाह, सुबेदार जय बहादुर मल्ल, पायल मल्ल, मोहन शाही, नीता शाही आदि उपस्थित रहे।
टीका लगाकर लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद
RELATED ARTICLES



                                    



