होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माजरीग्रांट में आयोजित तीन दिवसीय अंतर सदनीय क्रीड़ा महोत्सव इनविक्टस का समापन हुआ। जिसमें नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों ने भी भाग लिया। अंतर सदनीय प्रतियोगिता में टोपाज हाउस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसएसपी इंटेलिजेंस सरिता रावत ने कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास कर विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा, संस्कार और अनुशासन का काफी महत्व है। विद्यार्थियों ने थीम बेस्ड डांस, जुंबा डांस, डंबल पीटी, अंब्रेला पीटी, योग की प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता के नतीजे
200 मीटर दौड़ (जूनियर बालक वर्ग) में नक्श प्रथम, हार्दिक द्वितीय और प्रिंस चौहान तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ (जूनियर बालिका वर्ग) में लक्ष्मी प्रथम, मोनिका द्वितीय, अनामिका तृतीय, 800 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में आयुष नेगी प्रथम, तनिष्क द्वितीय, कृष्णा तृतीय, 800 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में सिमरन प्रथम, अक्षिता द्वितीय और पूर्वी तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर रस्साकशी (बालक वर्ग फाइनल) में टोपाज सदन प्रथम, रूबी सदन द्वितीय, सीनियर बालिका रस्साकशी में टोपाज सदन प्रथम, सफायर सदन द्वितीय, सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में एमराल्ड सदन प्रथम, सफायर सदन द्वितीय स्थान पर रहे।
साहिल, श्वेता, कनिष्क और हरकीरत को बेस्ट एथलीट का पुरस्कार
बेस्ट एथलीट (सीनियर बालक वर्ग) साहिल, बेस्ट एथलीट (सीनियर बालिका वर्ग) श्वेता, बेस्ट एथलीट (जूनियर बालक वर्ग) कनिष्क, बेस्ट एथलीट (जूनियर बालिका वर्ग) हरकीरत, प्लेयर ऑफ द ईयर दीपिका नेगी, आर्यन चौहान, सीनियर बालिका वर्ग अक्षिता रावत, सीनियर बालक वर्ग आर्यन चौहान को दिया गया। अंतर सदनीय प्रतियोगिता में टोपाज हाउस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।







