भवाली/गरमपानी (नैनीताल)। कैंची धाम के पास मंगलवार की शाम पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गई। कार खाई में गिरने से पहले चालक ने कूद मारकर जान बचाई। पुलिस जानकारी के अनुसार सोमिल जैन निवासी मध्य प्रदेश इंदौर मंगलवार को कैंची धाम दर्शनों के लिए आए थे। मंदिर पहुंचने से पहले ही कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। कार से किसी तरह चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। कैंची चौकी प्रभारी हर्ष पाल ने बताया कि सोमिल और तीन अन्य लोग कैंची धाम दर्शन को आए थे। हादसे के वक्त सोमिल कार में अकेला था। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
पर्यटक ने कूदकर बचाई जान कैंची शिप्रा नदी में गिरी कार
RELATED ARTICLES