भीमताल (नैनीताल)। रविवार को वाहनों का दबाव बढ़ने पर तल्लीताल, ठंडी सड़क, बाईपास, मल्लीताल, डांठ रोड और गोरखपुर चौराहे पर दोपहर से शाम तक जाम लग गया। इससे स्थानीय व्यापारियों, पैदल राहगीरों को परेशान होना पड़ा। पार्किंग न होने से भीमताल में जाम की समस्या बढ़ने लगी है। रविवार को जगह-जगह जाम लगने से वाहन चालक, यात्री और सैलानी परेशान रहे। पर्यटन कारोबारियों ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि भीमताल में पार्किंग की समस्या का समाधान करवाए।