नैनीताल। मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ते ही सैलानियों ने हिल स्टेशन की ओर रूख कर लिया है। नैनीताल में पर्यटकों की आमद बढ़ी तो पुलिस ने अस्थायी पार्किंग स्थलों से यातायात का संचालन शुरू कर दिया है।शनिवार को भी पर्यटकों की होटल की अग्रिम बुकिंग देखकर ही वाहनों को प्रवेश दिया गया। अन्य पर्यटकों को अस्थायी पार्किंग से शटल से नैनीताल भेजा गया। इस दौरान अस्थायी पार्किंग स्थलों पर दो पहिया वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि ईद के बाद नैनीताल में पर्यटकों की लगातार आवाजाही बढ़ गई है। इसके चलते नैनीताल में पार्किंग की स्थिति देखकर पर्यटकों के वाहनों को नगर में प्रवेश दिया जा रहा है। बिना होटल बुकिंग के पर्यटकों के वाहन रोककर शटल से पर्यटकों को नैनीताल भेजा गया। बताया कि व्यवस्था जारी रहेगी।
खैरना पुलिस ने रोके भारी वाहन
गरमपानी (नैनीताल)। कैंची धाम में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए खैरना पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए भारी वाहनों को रोके रखा। इसके चलते सुबह से शाम तक वाहन चालक परेशान रहे। पुलिस ने वाहनों को अल्मोड़ा रोड और रानीखेत रोड किनारे खड़े रखा। एसआई प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि कैंची धाम में यातायात व्यवस्था के लिए भारी वाहनों को देर शाम छोड़ा गया। संवाद
शौचालय का ताला खुला, पर पानी की नहीं हुई व्यवस्था
नैनीताल। पर्यटकों के लिए प्रशासन ने रूसी बाईपास और नारायण नगर में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की। एक सप्ताह के बाद भी रूसी में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं प्रशासन नहीं जुटा पाया। शिकायत के बाद प्रशासन के निर्देश पर संचालक ने बंद शौचालय को खोल दिया पर शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि ताकुला से जल संस्थान की एक पाइप पेयजल लाइन से पानी पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। समस्या का समाधान होने तक शौचालय में टैंकर से पानी पहुंचाया जाएगा।