रायसी पुलिस ने छापा मारकर दरगाहपुर गांव के पास अवैध खनन से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज कर दी है। रायसी पुलिस चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी पुलिस टीम के साथ मंगलवार रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दरगाहपुर गांव के पास अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ ली। पुलिस ने चालक से खनन संबंधी कागजात मांगे तो वह कुछ नहीं दिखा पाए। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राॅली को सीज कर दिया गया है।
अवैध खनन में ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
RELATED ARTICLES