यमुना नदी में अवैध खनन करते हुए पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली को खनन माफिया ने बीच रास्ते में बदल दिया। पकड़ा गया ट्रैक्टर ट्रॉली सब्सिडी पर कृषि कार्यों के लिए लिया गया था। ऐसे ट्रैक्टर ट्रॉली के अवैध खनन में प्रयोग पर अधिक जुर्माने का प्रावधान है। तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, सरकारी कार्य में बाधा डालने, अवैध खनन आदि संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस को दी तहरीर में तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि पांच नवंबर को बाढ़वाला निवासी पूरण शर्मा और हरिपुर निवासी भगत सिंह चौहान को यमुना नदी में अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया था।
दोनों ने पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रैक्टर ट्रॉली कालसी स्थित कार्यालय में खड़ा कर दिया पहले पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली में नंबर प्लेट भी नहीं थी।तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सब्सिडी के तहत कृषि कार्यों के लिए मिलने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली के अवैध खनन के लिए प्रयोग करने पर अधिक जुर्माने का प्रावधान है। इसी से बचने के लिए ही दो लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को बदलने की साजिश रची थी।थाना प्रभारी भुवनचंद पुजारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नए कानून बीएनएस के तहत आपराधिक साजिश, सरकारी कार्य में बाधा डालने, अवैध खनन आदि संबंधी धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि उपनिरीक्षक नीरज कठैत मामले की जांच कर रहे हैं।