नगर पंचायत के मुख्य चौराहे पर हल्की बारिश होने पर ही जल भराव की स्थिति उतपन्न हो जाती है। इस कारण मुख्य चौराहे के व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों का कहना है कि इस संबध में न ही नगर पंचायत और न ही एनएच विभाग सुध ले रहा है।स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जल निकासी के लिए हाइवे पर बनी नालियां कचरे से चौक हैं। इस कारण हल्की सी बारिश हाने पर जलभराव की स्थिति बन जाती है। कई बार गंदा पानी दुकानों में घुस जाता है और व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ता है।
इस संबध में कई बार नगर पंचायत और एनएच विभाग को कहा गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं पाया है। मुख्य बाजार में चाय का होटल चला रहे जमन सिंह रावत का कहना है कि जब बारिश होती है तो पहले ही चिंता सताने लगती है। बारिश का पानी उनके होटल के सामने एकत्र हो जाता है अंदर जाने के लिए पत्थर के ऊपर लकड़ी के फट्टे बिछाने पड़ते हैं। मुख्य बाजार में पिछले 37 सालों से पान की दुकान चला रहे 75 वर्षीय महिपाल सिंह पंवार का कहना है कि गरीब लोगों की कोई नहीं सुनता है। जब से नेशनल हाइवे पर पुल बना है सड़क का लेवल उठने से बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे हल्की बरसात में भी दुकान के आगे तालाब जैसी स्थिति हो जाती है कई बार दुकान बंद रखनी पड़ती है।