काशीपुर। पर्यटन सीजन के दृष्टिगत पर्यटकों की सुविधा, अवरोध रहित यातायात व यातायात जागरूकता के लिए पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र के आदेश पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत कोतवाली काशीपुर क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर व पर्यटकों के आने-जाने वाले मार्गाें पर यातायात नियमों से जागरूकता के लिए बैनर/पोस्टर लगाए जा रहे हैं। सीओ दीपक ने बताया कि यातायात जागरूकता अभियान के तहत पर्यटकों के आने-जाने वाले रास्तों पर पोस्टर-फ्लैक्सी के माध्यम से अपील की जा रही है।
यातायात जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान
RELATED ARTICLES