दरागाड़ कथियान रोड से ग्राम सरनी के लिए जाने वाला मोटरमार्ग पिछले एक सप्ताह से बंद चल रहा है। सड़क पर बार-बार मलबा से यातायात बहाल नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों को आवाजाही से लेकर अपनी उपज को मंडियों तक ले जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। दरागाड़ से सरनी को जाने वाला मोटरमार्ग छह किलोमीटर लंबा है। बीते दिनों क्षेत्र में हुई भारी बारिश से सड़क पर मलबा आ गया था। इसके बाद से मलबा आने का सिलसिला जारी है। ग्रामीण सुनील चौहान, दिनेश चौहान, संजू, अनिल, दिकेश आदि ने बताया कि एक सप्ताह से वाहनों की आवाजाही बंद है। ग्रामीणों को पैदल ही आवाजाही करनी पड़ रही है। कृषि उपज को मंडी व स्थानीय बाजारों तक ले जाने का संकट बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड चकराता के अधिशासी अभियंता ललित गोयल ने बताया कि बरसात के कारण मलबा हटाने में समस्या आ रही है। मौसम साफ होते ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
एक सप्ताह से ठप है यातायात सरनी मार्ग पर बार-बार आ रहा मलबा
RELATED ARTICLES