रामनगर। रामनगर के पीरूमदारा चौराहे पर लगी ट्रैफिक लाइट लंबे समय से खराब है। चौराहे पर तीव्र मोड़ होने के चलते यहां हादसे होते रहते हैं।इस क्षेत्र को ब्लैक स्पॉट घोषित कर कुछ वर्ष पूर्व यहां ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी। इसके बाद यहां हादसे भी कम हुए लेकिन कुछ माह से इन लाइटों के खराब होने पर पुलिस बैरियर लगाकर यातायात संचालन कर रही है। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज सुनील धानिक ने बताया कि हर दिन ट्रैफिक कंट्रोल के लिए दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। यातायात निरीक्षक वेदप्रकाश भट्ट ने कहा कि लाइट ठीक कराने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है। जल्द ही लाइटों को ठीक करा दिया जाएगा।
पीरूमदारा में ट्रैफिक लाइट बंद बैरियर से यातायात हो रहा कंट्रोल
RELATED ARTICLES