Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डलोड टेस्टिंग के लिए आरओबी पर 72 घंटे आवाजाही बंद

लोड टेस्टिंग के लिए आरओबी पर 72 घंटे आवाजाही बंद

काशीपुर। बहुप्रतिक्षित महाराणा प्रताप चौक से बाजपुर रोड पर जाने वाले आरओबी पर लोड टेस्टिंग करने के लिए यातायात 72 घंटे के लिए बंद कर दिया है। लोड टेस्टिंग की रिपोर्ट ओके आने पर इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।महाराणा प्रताप चौक पर वर्ष 2017 में आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लगभग सात साल बाद बीती 15 अप्रैल की दोपहर भाजपाइयों ने पूर्व घोषणा के मुताबिक आरओबी पर लगी बैरिकेडिंग को हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी थी। उधर एनएच की बिना अनुमति यातायात शुरू करने पर एनएच के एई सुनीत वर्मा ने एसपी अभय सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपकर बिना लोड टेस्टिंग के यातायात बंद कराने को कहा था। जिसके चलते उसी दिन लगभग दो घंटे बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग करके बाइकों को ही आवाजाही की अनुमति दी थी।

शनिवार दोपहर दो बजे से बाजपुर रोड पर जाने वाले आरओबी पर लोड टेस्टिंग का कार्य शुरू हो गया। जो 72 घंटे की लोड टेस्टिंग के बाद यातायात के लिए खोला जाएगा। एनएच के इंजीनियरों व कार्यदायी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की देखरेख में लोड टेस्टिंग शुरू की गई है। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार सुयाल व अपर सहायक अभियंता कमर आलम ने बताया लोड टेस्टिंग के लिए बीते शुक्रवार को रेलवे लाइन के ऊपर वाले हिस्से को चिह्नित किया था। अब उस चिह्नित स्थानों पर लोडेड चार डंपरों को 24 घंटे खड़ा करके प्रत्येक घंटे मॉनिटरिंग होगी। प्रक्रिया के मुताबिक इन डंपरों को हटाकर फिर 24 घंटे तक मॉनिटरिंग होगी। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया लोड टेस्टिंग 72 घंटे की प्रक्रिया है, जो शनिवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुई है। लोड टेस्टिंग की रिपोर्ट ओके आने के बाद ही इसे यातायात के लिए खोला जाएगा। यहां पर एनएच के अपर सहायक अभियंता सुनीत कुमार सिंह, कार्यदायी ठेकेदार कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेेएस मथारू व अजय शर्मा मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments