रुद्रपुर। यातायात पुलिस ने नगर में यातायात संचालन में बाधा बने दो कटों को अवरोधक लगाकर बंद कर दिया है। दोनों कट पास-पास में बने थे।
यातायात पुलिस ने एनएच 109 पर 31वीं वाहिनी पीएसी के पास बने कट को कुछ दिन पहले बंद कर दिया था। इसी के पास अगल-बगल में दो कट बने हुए थे। किच्छा बाईपास पर रोडवेज स्टेशन के नजदीक स्थित एक अन्य कट को भी अवरोध लगाकर बंद कर दिया है। इस कट से ही थोड़े आगे एक कट मौजूद है।
किच्छा बाईपास पर दो कट पास-पास होने से वाहनों का जमावड़ा लग रहा था। इससे वाहनों के टकराने का खतरा बना रहता था। यातायात पुलिस ने तो दो कट बंद कर दिए हैं, लेकिन किच्छा बाईपास पर दो अवैध कट बरकरार हैं। यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या ने बताया कि पास-पास में ही कट होने से दिक्कत हो रही थी। इसलिए दोनों को बंद कर दिया है।