आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के अहिआई गांव निवासी प्रमोद चौहान (32) शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे अपनी पत्नी और तीन वर्षीय बेटी शानवी के साथ बाइक से आजमगढ़ शहर दवा लेने जा रहे थे। जैसे ही वे कोटिला बाजार के आवक मार्ग पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही तीन वर्षीय शानवी की मौत हो गई। प्रमोद, उनकी पत्नी घायल हो गए। पति-पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन साल की मासूम की मौत
RELATED ARTICLES







