चौरचौरा में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे निबियवहा ओवरब्रिज पर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। देवरिया की तरफ से आ रही एक अनुबंधित बस और बाइक के बीच ओवरटेक के दौरान स्थिति बिगड़ गई, जिससे बाइक सवार असंतुलित होकर गिर पड़ा और बस का पहिया उसके चेहरे पर चढ़ गया। हादसे के बाद ओवरब्रिज पर अफरा-तफरी मच गई। ओवरब्रिज एक ही लेन का होने के कारण करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की सहायता से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरीचौरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया।
पुलिस ने आवश्यक पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना में शामिल बाइक और बस को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय आशीष मौर्या पुत्र कुबेर मौर्या, निवासी पीपरपाती, कोतवाली देवरिया के रूप में हुई है।परिजनों व रिश्तेदारों के अनुसार आशीष पांच बहनों में इकलौता भाई था। वह देवरिया से गोरखपुर अपनी बड़ी बहन के जन्मदिन समारोह में शामिल होने आ रहा था, तभी यह हादसा हो गया। आशीष बीआरडी इंटर कॉलेज देवरिया में कक्षा 12 का छात्र था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।







