Thursday, January 22, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डप्रशिक्षण शुरू अधिकारी सीखेंगे एआई की बारीकियां

प्रशिक्षण शुरू अधिकारी सीखेंगे एआई की बारीकियां

देहरादून। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में विशेषज्ञ अधिकारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आधुनिक टूल्स और उनके व्यावहारिक प्रयोगों का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसकी शुरुआत मंगलवार से हो गई है।दो दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विवि के कुलपति डॉ. अमित आर भट्ट ने कहा, आज के डिजिटल युग में एआई टूल्स बहुत महत्वपूर्ण हो चुके हैं। अगर हम इन्हें सही दिशा में और सभी क्षेत्रों में प्रभावी रूप से नहीं अपनाएंगे तो भविष्य में तकनीक हमें पीछे छोड़ सकती है। इसलिए एआई को समझकर, जिम्मेदारी के साथ उपयोग

करना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कार्यक्रम में उद्योग विभाग, उत्तराखंड जल विद्युत निगम, पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन, पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारी भाग ले रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को एआई की मूल अवधारणाओं, भारत व वैश्विक एआई परिदृश्य व सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र में इसके व्यावहारिक प्रयोगों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही डेटा आधारित निर्णय प्रक्रिया, एआई रेडीनेस और सार्वजनिक प्रशासन में एआई के जिम्मेदार उपयोग पर जोर दिया जाएगा। इस मौके पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के हेड डॉ. विशाल सागर समेत शिक्षक भी मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments