Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डफिटनेस की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टर कल से हड़ताल पर

फिटनेस की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टर कल से हड़ताल पर

रामनगर। रामनगर में ही वाहनों की फिटनेस की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने 18 सितंबर से हड़ताल करने का ऐलान किया। हड़ताल को केमू, कुमाऊं आदर्श और कुमाऊं गढ़वाल बस सेवा समिति ने समर्थन में दिया है। जेएमओयू इस हड़ताल में शामिल नहीं हुई है।मंगलवार को रामनगर के एक होटल में ट्रांसपोर्टरों की बैठक में कॉर्बेट जिप्सी एसोसिएशन, ट्रक यूनियन, टैक्सी यूनियन, ऑटो यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन, कुमाऊं मोटर्स यूजर्स, कुमाऊं आदर्श मोटर समिति, कुमाऊं गढ़वाल बस सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया।सभी ने परिवहन विभाग पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

रामनगर में सहायक परिवहन अधिकारी कार्यालय होने के बाद भी वाहनों की फिटनेस हल्द्वानी से कराई जा रही है। पहले यह काम रामनगर में ही किया जाता था। अब वाहन स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिटनेस का कार्य प्राइवेट हाथों में सौंप कर शुल्क भी बढ़ा दिया है। ऐसे में ट्रांसपोर्टरों ने 18 सितंबर से हड़ताल का ऐलान किया है।इस दौरान कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश छिम्वाल, सचिव उमर मोहम्मद, कोषाध्यक्ष नूर खान, जिम कॉर्बेट टैक्सी ऑपरेटर सोसाइटी के अध्यक्ष रेहान खान, महबूब आलम, इसरार मंसूरी, तस्लीम पहलवान, रईस अहमद, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष युसूफ कुरैशी आदि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments