Saturday, November 8, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डयात्री ध्यान से पढ़ लीजिए आपके काम की है ये खबर चारधाम...

यात्री ध्यान से पढ़ लीजिए आपके काम की है ये खबर चारधाम यात्रा मार्ग पर पहली बार दिखेगा ये बदलाव

चारधाम यात्रा मार्ग को पहली बार सुपर 15 जोन, 41 जोन और 137 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर का क्षेत्र 10 किलोमीटर रहेगा। यहां पर पुलिसकर्मी 24 घंटे गश्त और अन्य ड्यूटी करेंगे। पूरे यात्रा मार्ग पर छह हजार से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था संभालेंगे। चारधाम यात्रा की निगरानी के लिए पहली बार रेंज कार्यालय में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। इसकी कमान एसपी ट्रैफिक देहरादून लोकजीत सिंह के हाथ में रहेगी। इसके अलावा चारधाम यात्रा-2025 का नोडल अधिकारी आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप को बनाया गया है।

कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा
चारधाम यात्रा की तैयारियों की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप और यातायात निदेशक एनएस नपलच्याल ने संयुक्त पत्रकार वार्ता की। आईजी गढ़वाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन और आपदा से निपटने की तैयारियों की वह खुद निगरानी करेंगे। इसके अलावा रेंज कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में प्रभारी के अलावा एक डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, चार एसआई के अलावा हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल तैनात रहेंगे। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा।साथ ही अन्य विभागों से तालमेल बैठाने के लिए भी एक विशेष डेस्क स्थापित की जाएगी। यह कंट्रोल रूम आगामी पांच दिनों के भीतर सक्रिय कर दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय स्तर पर डीआईजी कानून व्यवस्था धीरेंद्र गुंज्याल के नेतृत्व में एक अलग से चारधाम सेल गठित किया जाएगा। यह पूरी यात्रा से संबंधित सूचनाओं को इकट्ठा करेगा।

नौ एएसपी रहेंगे रूट प्रभारी
यात्रा मार्ग पर इस बार एएसपी रैंक के अधिकारियों को रूट प्रभारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। नौ अधिकारी अपने ड्यूटी क्षेत्र में यात्रा व्यवस्थाओं को देखेंगे। प्रत्येक धाम में भी एक-एक डीएसपी रैंक के अधिकारी को धाम प्रभारी बनाया गया है। ये अधिकारी धाम में सभी प्रकार की सुविधाओं और व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। इसके अलावा सीधी निगरानी रेंज और पुलिस मुख्यालय स्तर से भी की जाएगी। इस दौरान यात्रा मार्गों पर ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की कवरेज बढ़ाई जा रही है।

ये रहेगी फोर्स
डीएसपी- 24
इंस्पेक्टर- 66
एसआई- 366
हेड कांस्टेबल- 615
कांस्टेबल- 1222
महिला कांस्टेबल- 208
होमगार्ड- 926
पीआरडी- 1049
पीएसी- 09 कंपनी
एसडीआरएफ- 26 टीम

यातायात और पार्किंग प्रबंधन
पत्रकार वार्ता में बताया गया कि यातायात प्रबंधन के लिए यातायात निदेशक ने टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण शुरू कर दिया है। मार्ग पर यातायात व्यवस्था के लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है।
नए एक्सप्रेस-वे के शुरू होने को देखते हुए यमुनोत्री मार्ग पर अतिरिक्त ठहराव क्षेत्र और पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप की तर्ज पर यमुनोत्री-गंगोत्री धामों के लिए विकासनगर क्षेत्र में एसपी विकासनगर की निगरानी में यात्रियों के ठहरने आदि की व्यवस्था की जाएगी।
सभी जनपद प्रभारियों से फीडबैक लिया जा रहा है और यात्रा मार्ग पर पुलिस बल को तैनात कर दिया जाएगा।
चारधाम कंट्रोल रूम में एक वेलफेयर अधिकारी को भी नियुक्त किया जाएगा जो कि पुलिस और अन्य सहायक टीमों के रहने-खाने और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेगा।

एसपी ट्रैफिक दून को दूसरे साल भी जिम्मा
यातायात पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह को लगातार दूसरे वर्ष चारधाम यात्रा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है। इस बार उन्हें कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। पिछले साल उनके काम के लिए उन्हें मेडल भी दिया गया था। कंट्रोल रूम में उनके साथ एएसपी मुकेश ठाकुर तकनीकी सहायता के लिए तैनात रहेंगे। इसके अलावा डीएसपी पूर्णिमा गर्ग भी कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगी। आईजी रेंज कार्यालय में स्थापित हो रहे इस सेंटर में सीआईडी इंस्पेक्टर भरत सिंह, सतबीर बिष्ट और दूर संचार इंस्पेक्टर प्रमोद पेटवाल भी मौजूद रहेंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments