रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के किराये में इजाफा हुआ है। रोडवेज की बस के किराये को एक से तीन रुपये तक बढ़ाया गया है। यूपी की बसों में बढ़े किराये की नई दरें इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन ईटीएम में दर्ज करा दी गई हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से टोल टैक्स में की गई वृद्धि से आमजन उबरा ही नहीं था कि यूपी परिवहन निगम की बसों के किराये में भी मूल्य वृद्धि हो गई है। अब उत्तराखंड से यूपी की बसों में भी यात्रा करना लोगों को महंगा पड़ रहा है। हालांकि यूपी में चलने वाली यूके की बसों में पूर्ववर्ती किराया ही अभी तक लागू है।
पैसेंजर व परिचालकों के बीच कहासुनी भी हो रही है पर उत्तराखंड की बसों में यूपी की नई दर लागू नहीं हैं। इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन ईटीएम को अपडेट नहीं किया गया है। रुद्रपुर से अयोध्या धाम तक का किराया पहले भी 690 रुपये निर्धारित था जो आज भी चल रहा है। परिवहन मुख्यालय से ईटीएम मशीनों को अपडेट नहीं किया गया है। वहीं बरेली से रुद्रपुर रूट पर अब 144 रुपये की जगह एक रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। अभी तक बढ़ीं कीमतें केवल यूपी की बसों पर ही लागू हैं। यूपी में किराया बढ़ा है यह सूचना तो है पर अभी मुख्यालय से कोई आदेश नहीं आया है न हीं परिचालकों के ईटीएम को ही अपडेट किया गया है। – केएस राणा, एआरएम।