Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्ड18 करोड़ से होगा ट्रीटमेंट डेंजर जोन बना क्वारब जान जोखिम में...

18 करोड़ से होगा ट्रीटमेंट डेंजर जोन बना क्वारब जान जोखिम में डालकर कर रहे आवाजाही

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जोड़ने वाला एनएच 109 क्वारब के पास लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने क्वारब में बंद मार्ग के संबंध में वैकल्पिक मार्ग तलाशने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने संबंधित अधिकारियों से वैकल्पिक मार्ग तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्वारब के डेंजर प्वाइंट में बंद मार्ग के दौरान वैकल्पिक मार्ग की तलाश जरूरी है। यह मार्ग अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत के साथ ही बागेश्वर के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि क्वारब के समाधान के लिए टीएचडीसी द्वारा 18 करोड़ रुपए की डीपीआर बनाई गई है।

इसके लिए इन कार्यों का टेंडर भी खोल दिया गया है। वहीं उन्होंने अधिकारियों से जल्द इसका समाधान खोजने के निर्देश दिए। कहा कि जल्द ही क्वारब की समस्या का समाधान कर लोगों को राहत दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. विगत चार दिनों से एनएच 109 में क्वारब के पास डेंजर जोन बना हुआ है। वहां पर सड़क धंस रही है, पहाड़ से बोल्डर व मलबा लगातार गिर रहा है।जिस कारण इस मार्ग में वाहनों का आवागमन करना जोखिम भरा हो गया है।जेसीबी से सड़क को साफ कर मार्ग को खोलने का प्रयास प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। लेकिन लगातार हो रहा भूस्खलन कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है। जरूरी है कि वाहनों का आवागमन शुरू करने से पहले सड़क का यह पॉइंट जल्द लोगों के लिए सुरक्षित किया जाए।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments