Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधविकासनगर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना...

विकासनगर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन गिरफ्तार

विकासनगर। सेलाकुई में पेंटर के घर से आभूषण और फोन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के करीब दो लाख रुपये के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरोह का सरगना यूपी के मुजफ्फरनगर का मन्नू पहले भी चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।19 सितंबर को चोरों ने सेलाकुई के अटक फार्म स्थित पेंटर के घर में चोरी की थी। पुलिस को दी तहरीर में जोत सिंह ने बताया था कि घटना के दिन सुबह 8.30 बजे वह, उनका भाई सरोप सिंह व उनकी पत्नी काम पर चले गए। दोपहर एक बजे बच्चे स्कूल से घर आए। उन्होंने देखा तो घर खुला हुआ था। घर के भीतर सारा सामान बिखरा हुआ था।

बच्चों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। सभी लोग आनन-फानन में घर पहुंचे तो देखा कि भाई की पत्नी के सारे आभूषण, एक मोबाइल फोन और नकदी गायब थे। चोरों ने घर में तोड़फोड़ भी की थी। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में घटनास्थल के आसपास तीन युवक घूमते हुए नजर आए। मुखबिर की सूचना पर रविवार की शाम तीनों आरोपियों को सेलाकुई स्थित अग्निशमन केंद्र के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर के कोकड़ा गांव निवासी मन्नू, बिजनौर के नगीना क्षेत्र के टिगरी मंथावाला निवासी शिवम कुमार और सादीपुर निवासी अमरजीत के रूप में हुई है।

नशे की लत पूरी करने के लिए बनाया गिरोह
विकासनगर। अटकफार्म में बंद घर से चोरी करने वाले तीनों आरोपी नशेड़ी हैं। गिरोह का सरगना मन्नू ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह कुछ समय पहले साथी शिवम और अमरजीत के साथ देहरादून आया था। तीनों सेलाकुई में मजदूरी करते थे। मजदूरी से मिलने वाले रुपये से उनकी नशे की लत पूरी नहीं हो पा रही थी। इसलिए तीनों ने गिरोह बनाकर चोरी करने की योजना तैयार की। तीनों कॉलोनियों और मोहल्लों में बंद घरों की रेकी कर रहे थे। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग की गई बाइक भी जब्त की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments