Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधदो फरार लूट और स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दो फरार लूट और स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। रानीपुर पुलिस और सीआईयू टीम ने लूट व स्नैचिंग गैंग के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से 34 हजार, एक लूटा हुआ मोबाइल, दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। दो अन्य आरोपी फरार हैं।पुलिस के अनुसार, तीन जुलाई को वादी वकार पुत्र राशिद निवासी नाई नगला झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी सलेमपुर रानीपुर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि दो जुलाई की रात को चार अज्ञात बदमाशों ने सलेमपुर गेट के पास पिस्टल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी और उसका बैग व मोबाइल लूट लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार बैग में 1.2 लाख रुपये थे।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रानीपुर पुलिस व सीआईयू की टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया। 11 जुलाई की रात रेगुलेटर तिराहा बहादराबाद के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध रूप से बिना नंबर प्लेट की दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोगों को पकड़ा गया।कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान दीपक, अंकुश, राहुल निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर नगर यूपी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देना कबूल किया है। फरार आरोपी गौरव उर्फ कमांडो निवासी रंजीतपुर थाना पथरी और गुड्डू उर्फ भानु प्रताप निवासी हस्तिनापुर मेरठ की तलाश की जा रही है।

बहादराबाद, सिडकुल क्षेत्र में भी की वारदात
इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुख्य आरोपी दीपक ने पूछताछ में बताया कि उसने पॉलिटेक्निक किया था। बाद में लक्सर स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने लगा। वहीं, उसके पुराने दोस्त गौरव उर्फ कमांडो और गुड्डू उर्फ भानु प्रताप ने उसे हरिद्वार आकर लूटपाट में शामिल होने को राजी किया। गैंग ने बहादराबाद, सिडकुल और रानीपुर क्षेत्रों में लूट व स्नैचिंग की कई वारदात की। 30 जून को अहमदपुर ग्रांट में स्कूटी सवार दंपति से मोबाइल और झुमके छीने थे। झुमके मुजफ्फरनगर में 5,000 में बेच दिए। 2 जुलाई को पांचों आरोपी दो चोरी की मोटरसाइकिलों से हरिद्वार आए और सलेमपुर गेट के पास से युवक का बैग और मोबाइल लूटा।

देहरादून और बहादराबाद से बाइक भी की थी चोरी
आरोपियों ने एक बाइक बहादराबाद और देहरादून से चोरी की थी। बहादराबाद थाने में चोरी का मामला दर्ज है। पिछले साल लालतप्पड़ से बाइक चोरी की थी, जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments