गणेश उत्सव में हुड़दंग मचाते हुए कुछ युवक खाना मांगने लगे। लोगों ने समझाया तो उन पर एयर पिस्तौल से गोली चला दी। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। पुलिस तक मामला पहुंचा तो 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना कोतवाली शहर के मन्नू गंज इलाके की है। यहां हकीकत राय पार्क में गणपति युवा सेवा समिति ने गणेश उत्सव का आयोजन किया था। देर रात इस आयोजन में आशीष बजरंगी, बिलाल और करन अदलखा आदि युवक आए और जबरन खाना मांगने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माने और हुड़दंग करने लगे।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस बीच आशीष बजरंगी ने जेब से पिस्तौल निकाली और गोली चला दी। पता चला कि यह एयर पिस्तौल थी। ऐसे में किसी को चोट नहीं आई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुकेश प्रजापति निवासी डांडीपुर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इस बीच मंगलवार शाम को आरोपी बिलाल निवासी धामावाला मोहल्ला और करन अदलखा निवासी डांडीपुर मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में भी यह एयर पिस्तौल आई है। इसे कब्जे में ले लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।







