हरिद्वार। बीएचईएल से रिटायर बुजुर्ग कर्मचारी के घर दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी गौरव वटी और देवेंद्र सिंह निवासी जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के जेवरात और नकदी बरामद कर ली है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रानीपुर मोड़ के समीप आवास विकास कॉलोनी विवेक विहार निवासी बीएचईएल से सेवानिवृत्त कृष्ण गोपाल रविवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ सत्संग में गए थे। कुछ देर बाद जब वे वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे और अंदर से सामान चोरी हो रखा था। कृष्ण गोपाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
सीसीटीवी कैमरों से दो आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि रविवार देर रात चेकिंग के दौरान रेगुलेटर पुल नहर पटरी घाट के पास से आरोपी गौरव वटी निवासी वार्ड नंबर-2 मेन बाजार चौहाटा थाना सावा जिला सावा जम्मू कश्मीर और देवेंद्र सिंह निवासी राखा अम्बा टाली थाना सावा जिला सावा जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से चोरी की चेन, एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी टॉप्स, एक अंगूठी, 5500 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी नशे के आदी हैं। नशा की लत पूरी करने के लिए दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों घूमने के लिए जम्मू कश्मीर से हरिद्वार पहुंचे और फिर चोरी को अंजाम दे दिया।