सहसपुर थाना क्षेत्र के सभावाला में सेवानिवृत रेलकर्मी को बंधक बनाकर लूट की कोशिश करने वाले बदमाशों में से दो के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पहले से जेल में हैं।जानकारी के अनुसार 13 अक्तूबर की सुबह करीब पांच बजे सभावाला के वार्ड नंबर 12 में चार नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग को बंधक बनाकर चाकू की नोक पर लूट की कोशिश की थी लेकिन, बुजुर्ग की पत्नी के विरोध और शोर मचाने से बदमाशों की योजना नाकाम हो गई थी।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट के प्रयास और बंधक बनाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया था।एसओजी और पुलिस टीम ने बुधवार को वारदात में शामिल चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। दो आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर नगली गांव निवासी आकाश ऊर्फ कुनाल और राजन के पास से पुलिस ने एक-एक चाकू बरामद किया था।थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि चारों आरोपियों को बृहस्पतिवार को ही जेल भेज दिया गया था।







