हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चरस की तस्करी करते पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से ढाई किलो चरस बरामद हुई है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बतया कि नेहरू युवा केंद्र के समीप चेकिंग के दौरान ज्वालापुर की तरफ से एक स्कूटी सवार को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर स्कूटी में रखे बैग के अंदर से 1.110 चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अफजाल निवासी इक्कड़ खुर्द थाना पथरी बताया।
दूरसंचार कॉलोनी फाउंड्री गेट के पास बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी फाउंड्री गेट की तरफ से आ रहा एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखते ही मुड़कर भागने लगा। संदेह होने पर पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से मिले थैले के अंदर से एक किलो 334 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद आरोपी आजाद निवासी इक्कड़ खुर्द थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।