खैरी गांव में बंद घर से नकदी और ज्वेलरी चुराने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर नकदी और चोरी की गई करीब पांच लाख की ज्वेलरी बरामद कर ली है।खैरी डोईवाला निवासी दलबीर सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को बताया था कि 13 से 17 मार्च के मध्य वह परिवार के साथ बाहर चले गए थे। इस दौरान चोरों ने आलमारी तोड़कर 40 हजार की नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ली थी।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने बताया कि बीते शुक्रवार को सौंग नदी पुल के पास चोरी के दो आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपियों की पहचान शिवम निवासी डाम केशवपुरी बस्ती डोईवाला और साहिल निवासी भट्टा गढ़ी गांव पुलिस चौकी राजनगर जिला गाजियाबाद उप्र के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों गांव और मोहल्लों में फेरी लगाकर चादर और कपड़े आदि बेचने का काम करते है। इसी दौरान बंद घरों की रेकी कर लेते है और मौका देखकर चोरी की घटना काे अंजाम देते है।