आबकारी विभाग ने शराब तस्करी के आरोप में दो युवकों सुनील सिंह निवासी ऋषिकेश एवं राहुल डोभाल निवासी देहरादून को गिरफ्तार किया है, जिनके वाहनों से चंडीगढ़ मार्का की 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। यह शराब वाहनों में सीट के नीचे और दरवाजों के पीछे बने गुप्त केबिनों में छिपाई गई थी, जिन्हें शादी और अन्य समारोहों में बेचने के लिए चंडीगढ़ से लाया जा रहा था। इस कार्रवाई के दौरान आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल भी मौजूद थीं।
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि दो वाहनों में शराब तस्करी कर चंडीगढ़ से ऋषिकेश लाई जा रही है। दोनों वाहनों को पकड़ने के लिए विभाग ने योजना तैयार की। योजना के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे विभाग की टीम ने दोनों वाहनों को तीन पानी फ्लाईओवर के नीचे दोनों ओर से घेर कर रोक लिया।आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि तलाशी ली गई तो दोनों वाहनों से अंग्रेजी शराब की 300 अवैध बोतलें बरामद हुई। बोतलों पर सेल इन चंडीगढ़ ओनली लिखा था। दोनों वाहनों में केवल चालक ही सवार थे। आरोपी सुनील सिंह निवासी ऋषिकेश एवं राहुल डोभाल निवासी देहरादून के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
शराब तस्करी के लिए तैयार किए गए थे वाहन
आबकारी निरीक्षक प्रेेरणा बिष्ट ने बताया कि दोनों वाहनों को विशेष रूप से तैयार किया गया था। वाहनों में सीटों के नीचे व दरवाजों के पीछे विशेष केबिन बनाए गए थे। ऐसे वाहनों को तस्करों की भाषा में स्कीम वाहन कहा जाता है।







