जसपुर में दो सगे भाइयों को पुलिस ने 8.42 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम श्मशान घाट रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी काले रंग की बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर उन्होंने मोटरसाइकिल मोड़ने का प्रयास किया तो बाइक समेत गिर गए। दोनों ने अपना नामविक्रमजीत सिंह और इंद्रजीत सिंह निवासी ग्राम चतरपुर बगीची थाना जसपुर बताया।दोनों का कहना था कि वह रुपयों के लालच में ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) से एक युवक से स्मैक खरीदकर लाते हैं और क्षेत्र में बेचते हैं। टीम ने विक्रम के कब्जे से 4.17 ग्राम और इंद्रजीत के कब्जे से 4.25 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल सीज करके दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
दो सगे भाइयों को 8.42 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार केस दर्ज
RELATED ARTICLES