नैनीताल। मल्लीताल के एक निजी स्कूल में 12वीं के दो छात्रों ने शिक्षक को पीटकर घायल कर दिया। घायल शिक्षक ने कोतवाली पुलिस से मौखिक शिकायत की। बाद में स्कूल में मामले को निपटा दिया गया।बुधवार को मल्लीताल के एक निजी स्कूल में किसी बात को लेकर टीचर व दो छात्रों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो छात्रों व टीचर के बीच धक्कामुक्की हो गई। इस दौरान टीचर मामूली रूप से घायल हो गया। इससे नाराज शिक्षक शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे। उन्हेंने दो छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। हालांकि स्कूल की प्रधानाचार्य ने मामला स्कूल में निपटाने की बात कही। उन्हांने कहा कि टीचर व बच्चों के बीच इंटरवल के दौरान धक्कामुक्की हुई थी। गुस्सा होने के कारण टीचर बच्चों को शांत नहीं कर पाए। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले में शिकायत के बाद पूछताछ की गई। मामला स्कूल स्तर पर ही निपट गया था। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
12वीं के दो छात्रों ने शिक्षक को पीटा
RELATED ARTICLES