रुद्रपुर। एएनटीएफ और कोतवाली पुलिस ने पार्टी ड्रग्स के रूप में इस्तेमाल होने वाली एमडीएमए के साथ दो मौसेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों दिल्ली से इसे बेचने लाए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम शुक्रवार को बगवाड़ा मंडी के समीप संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बाइक पर किच्छा से दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर युवकों ने बाइक बगवाड़ा मंडी के पास ही बड़े वाहनों की पार्किंग की ओर से मोड़ दी।
इस पर टीम ने बाइक सवारों का पीछा गया और पार्किंग में उबड़ खाबड़ रास्ता होने के कारण उनकी बाइक बंद हो गई। इस पर टीम ने दोनों को पकड़ लिया। उन्हेंने अपना नाम आकाश दीप सिंह निवासी तिकोनिया खीरी, लखीमपुर खीरी और अर्पित सिंह निवासी आइडिया कॉलोनी, लालपुर, किच्छा बताया।तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 16 ग्राम मेथामफेटामाइन (एमडीएमए) बरामद हुई। आकाशदीप के कब्जे से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई।