रुद्रपुर। चेन स्नेचिंग का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को रुद्रपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में भी रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप और सितारगंज में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रुद्रपुर में चेन लुटेरों से पुलिस का एनकाउंटर। रुद्रपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूटने का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को रुद्रपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश घायल हुए हैं। उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पाकर एसएसपी सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली।
दो चेन स्नेचरों को लगी गोली। उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के ब्लॉक रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से बाइक सवार दो बदमाश घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह किच्छा रोड खेड़ा में एक व्यक्ति मॉर्निंग वॉक पर जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार दो युवकों ने उससे सोने की चेन लूटने का प्रयास किया।
एनकाउंटर के बाद दोनों बदमाश गिरफ्तार। उस व्यक्ति के शोर मचाते हुए तगड़े विरोध और लोगों को एकत्रित होता देख, बाइक सवार बदमाश रुद्रपुर की ओर भाग निकले। आनन फानन में पीड़ित द्वारा 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के आधार पर रुद्रपुर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर दी। जगह जगह पुलिस को देख बाइक सवार बदमाश ब्लॉक रोड की ओर भाग निकले।
अस्पताल में भर्ती हैं दोनों घायल बदमाश। पुलिस ने काफी देर तक दोनों बदमाशों का पीछा किया. पुलिस जब उनके नजदीक पहुंची तो खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कारवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दोनों चेन लुटेरों को गोली लग गई। घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर की सूचना पाकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। रुद्रपुर में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार किये गए हैं। इनके नाम आकाश पुत्र विशंभर दयाल और नासिर पुत्र बूंदन शाह हैं। गिरफ्तार दोनों बदमाशों पर राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई मुकदमे दर्ज हैं। – मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंह नगर।