भीमताल (नैनीताल)। शिक्षा विभाग की ओर से जिले के जर्जर प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को दो करोड़ की धनराशि से सही कराया जाएगा। अमर उजाला की ओर से ”कैसी है पाठशाला” की खबरें प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग को राज्य आपदा मोचन निधि से दो करोड़ की धनराशि स्वीकृति हुई है। इससे पूर्व भी शिक्षा विभाग को जिला योजना से 3.66 करोड़ की धनराशि जारी हुई है। आपदा मोचन निधि से जारी धनराशि के बाद विभाग की ओर से आपदा प्रभावित विद्यालयों की सूची तैयार की जा रही है। विभाग की ओर से उक्त धनराशि से जर्जर प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में भवन निर्माण के साथ मरम्मत और अन्य सुधारीकरण के कार्य किए जाएंगे। मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद जायसवाल ने बताया कि दो करोड़ की धनराशि मिल चुकी है। सीईओ ने कहा कि जल्द आपदा से प्रभावित विद्यालयों में कक्षा कक्ष, स्कूल की मरम्मत कार्य के साथ अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे। साथ ही खनिज न्यास निधि से भी धनराशि जारी होने के बाद निर्माण कार्य किए जाएंगे।
जर्जर स्कूलों के हाल सुधारने के लिए दो करोड़ जारी
RELATED ARTICLES