कानपुर में रेलबाजार थाना क्षेत्र के सुजातगंज में रविवार तड़के एक अनियंत्रित कार ने दो साइकिल सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों साइकिल सवारों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना में कार चालक भी घायल हो गया है, जिसका उपचार हैलट अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सुजातगंज में रविवार की सुबह कार श्यामनगर निवासी चालक इम्तियाज श्यामनगर रोड से सुजातगंज की तरफ जा रहा था।
इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और वहां से गुजर रहे साइकिल सवार प्रशांत झा और शैलेश तेज रफ्तार की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो साइकिल सवार और घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां उपचार के दौरान प्रशांत और शैलेश की मौत हो गई। वहीं, घायल इम्तियाज का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि ई-रिक्शा और दो वाहन भी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
चालक के नशे में होने की आशंका
पुलिस के मुताबिक चालक इम्तियाज के नशे में होने के आशंका है। हादसे के बाद गाड़ी के चारों हैंडल खोले गए, तो गाड़ी से बदबू आ रही थी। इतना ही नहीं, उसके मुंह से भी काफी बदबू आ रही थी। माना जा रहा है कि वह नशे में गाड़ी चला रहा था। पुलिस के मुताबिक कार चालक ने एक अन्य कार, एक ई-रिक्शा और एक लोडर समेत दो अन्य साइकिल को भी टक्कर मारी थी। गनीमत रही थी इस दौरान वाहनों में किसी भी आदमी के मौजूद नहीं होने पर बड़ा हादसा टल गया।







