सितारगंज। सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने को लेकर स्थानीय प्रशासन सख्त हो गया है। सोमवार को एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने अधिकारियों और व्यापारियों के साथ तहसील परिसर में बैठक की। एसडीएम ने व्यापारियों को नाले के पार लगने वाले सभी फड़, ठेला और खोखे को हटा लेने के निर्देश दिए।एसडीएम ने व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय दिया। उन्होंने कहा कि यदि तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अतिक्रमणकारियों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने ईओ प्रतिभा कोहली को शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध मुनादी कराने के निर्देश दिए।व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों से राय लेने के बाद एसडीएम से वार्ता करेंगे। वार्ता में नतीजा निकलने पर ही व्यापार मंडल सहयोग करेगा। बैठक में कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, तहसीलदार पूजा शर्मा, संजय बाछाड़, दीपेंद्र सिंघल, शमशुलहक मलिक, सुरेश तनेजा, संदीप गुप्ता सोनू, अफसार अहमद थे।