Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डदो की मौत चार घायल मसूरी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में...

दो की मौत चार घायल मसूरी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं मसूरी में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। जहां एक कार मैगी प्वाइंट के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। मसूरी में कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास एक टाटा टियागो कार (UP 46M 6977) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम की तुरंत मौके पर पहुंची।बताया जा रहा है कि कार में कुल 6 लोग सवार थे।

इनमें से 3 व्यक्ति खुद वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, बाकी तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे रहे। एसडीआरएफ टीम ने वाहन में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। वाहन में फंसे तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। सभी लोग नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो मसूरी से वापस लौट रहे थे, तभी उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद वो भी पहुंच गए हैं। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। कई मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है, जहां जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments