Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधसड़क हादसों में दो की मौत

सड़क हादसों में दो की मौत

रुद्रपुर। ग्राम बिंदुखेड़ा निवासी किसान मंगत सिंह (70) रविवार शाम गाय के लिए भूसा लेने बाइक से भूरारानी गए थे। लौटते समय भूरारानी के पास ही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मंगत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस के साथ परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। उनकी छह बेटियां हैं, जिनमें से पांच की शादी हो चुकी है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

अज्ञात वाहन ने स्क्रैप व्यापारी को मारी टक्कर
किच्छा। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नयागांव सितारगंज निवासी बुंदन (50) पुत्र नफर अली स्क्रैप का कारोबार करते हैं। रविवार देर शाम वह रुद्रपुर से बाइक पर घर लौट रहे थे। इनटार्क कंपनी के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। लोग बुंदन को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दुर्घटना में महिला सहित दो घायल
किच्छा। किशनपुर निवासी राम मित्र सोमवार को बाइक से रुद्रपुर से किच्छा की ओर आ रहा था। पनचक्की के निकट सड़क पार कर रही चुकटी निवासी काजल मंडल से बाइक टकरा गई। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। उनका घायलों का सीएचसी में उपचार चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments