Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधपहले भी जा चुके जेल स्मैक और हेरोइन के साथ दो नशा...

पहले भी जा चुके जेल स्मैक और हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

लक्सर। कोतवाली पुलिस ने स्मैक व हेरोइन की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 06.47 ग्राम स्मैक व 10.36 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। इन दिनों पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके चलते एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने के लिए नशा तस्करों के लिए अभियान चलाया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए लक्सर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करी के अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी के कब्जे से 06.47 ग्राम स्मैक व 10.36 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने हेरोइन के साथ समीर अहमद पुत्र मरगूब अहमद, निवासी गांव दरियापुर नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी, स्मैक के साथ अजहर पुत्र मोहम्मद अनीस, निवासी दरियापुर उर्फ शेखपुर गडो नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी को पकड़ा। इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व में भी आरोपियों पर मुकदमे दर्ज हैं। जिनके बारे में आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments