Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराध10-10 हजार रुपये के दो इनामी नशा तस्कर चरस के साथ दबोचे

10-10 हजार रुपये के दो इनामी नशा तस्कर चरस के साथ दबोचे

पुलिस ने 10-10 हजार रुपये के दो इनामी नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से साढ़े तीन किलोग्राम से भी ज्यादा चरस बरामद हुई है। आरोपियों के दो साथियों को कुछ दिन पहले साढ़े तीन किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पहाड़ी जनपदों से चरस लाकर देहरादून और हरिद्वार में बेचते थे।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि नशा तस्कर दिल्ली नंबर की कार लेकर शहर में आ रहे हैं। इसके आधार पर एसओ प्रदीप नेगी टीम के साथ रायपुर एफडी भवन के पास जांच करने लगे। इस दौरान एक कार को रोका गया।

उसमें दो युवक नीरज कठैत और सौरभ चौहान सवार थे। जांच के दौरान उनके पास से करीब साढ़े तीन किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों के ऊपर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।एसएसपी ने बताया कि बीते दिनों इनके दो साथियों को भी पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों में नीरज कठैत टिहरी गढ़वाल के चंबा थाने के गांव साबली और सौरभ चौहान थाना देवप्रयाग के गांव धनसारा का रहने वाला है। ये दोनों इस वक्त आईटी पार्क क्षेत्र के गोविंद विहार में रह रहे थे। आरोपियों को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments