हल्द्वानी। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर जम्मू से घर लौट रहे पिथौरागढ़ निवासी ललित सिंह भंडारी (61) से बृहस्पतिवार सुबह 25 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की 24 घंटे के भीतर वारदात में शामिल आकाश कुमार और अजीम अली को गिरफ्तार कर लिया।ग्राम ढूनामानी थाना मुनस्यारी पिथौरागढ़ निवासी ललित सिंह भंडारी जम्मू में किसी क्रशर में काम करते हैं। गांव जाने के लिए वह बृहस्पतिवार सुबह जम्मू से हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पहुंचे। कुछ देर बाद वह रोडवेज से नैनीताल रोड की ओर पैदल जा रहे थे कि दो युवकों ने उनका मोबाइल और नकदी लूट ली। इसके बाद आसानी से भाग निकले।एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से शुक्रवार को रामलीला मैदान के अंदर मंच के पीछे सीढि़यों के पास से कालिका काॅलोनी चौफुला चौराहा निवासी आकाश कुमार और गोला गेट वार्ड-14 जवाहरनगर निवासी अजीम अली को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और 2740 रुपये बरामद किए।
दो बदमाश दबोचे कोतवाली के पास बुजुर्ग से लूट
RELATED ARTICLES







