Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबरदिल्ली पुलिस के सिपाही समेत दो की मौत चारपाई पर सो रहे...

दिल्ली पुलिस के सिपाही समेत दो की मौत चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग को बेकाबू कार ने रौंदा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में एक दिल्ली पुलिस का सिपाही है। एक कार सवार घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मेरठ रोड पर दुहाई के पास रविवार तड़के बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे बुजुर्ग को रौंद दिया, कार आगे जाकर पलट गई। हादसे में कार सवार दिल्ली पुलिस के सिपाही सत्यनारायण और चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग वेदप्रकाश की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।मोरटा निवासी वेदप्रकाश दुहाई में रैपिड स्टेशन के पास दुकान चलाते हैं। वह दुकान बंद होने के बाद रोजाना की तरह सड़क किनारे चारपाई डालकर सो रहे थे।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि तड़के मुरादनगर की तरफ जा रही बेकाबू कार वेदप्रकाश के ऊपर चढ़ गई और आगे जाकर पलट गई। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर घायल अवस्था में मिले वेदप्रकाश और सत्यनारायण को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। कार में सवार दो लोग मौका पाकर फरार हो गए। कार सवार विश्वास को अस्पताल में भर्ती कराया गया। विश्वास से पूछताछ में पता चला है कि कार में उनके साथ हरेंद्र और सुभाष यादव भी मौजूद थे, जो घटना के बाद वहां से फरार हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। मामले में सड़क हादसे की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments