Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डमहिला समेत दो लोगों की मौत रुड़की रोडवेज परिसर के खोखे में...

महिला समेत दो लोगों की मौत रुड़की रोडवेज परिसर के खोखे में दौड़ा करंट

रुड़की। हरिद्वार के रुड़की में रोडवेज परिसर में टैक्सी स्टैंड के खोखे (छोटी दुकान, गुमटी) में करंट आने से एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रुड़की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। बीती 31 जुलाई की शाम से शुरू हुई बारिश से हाहाकार देखने को मिल रहा है। बारिश की वजह से पहले तो हरिद्वार के भारापुर भौंरी के डेरा गांव में एक मकान का बरामदा भरभराकर गिर गया। जिसमें दो मासूम बच्चों की जान चली गई। जबकि 9 लोग घायल हो गए। इसके बाद देर रात रुड़की रोडवेज परिसर स्थित टैक्सी स्टैंड के खोखे में करंट आ गया। जिससे वहां पर खड़ी एक महिला और एक पुरुष करंट की चपेट में आने से झुलस गए।

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की पहचान सरोज पत्नी भोला (उम्र 62 वर्ष) निवासी विजय पार्क, देहरादून के रूप में हुई। करंट से झुलसे घायल पुरुष को पुलिस गंभीर अवस्था में अस्पताल की ओर लेकर दौड़ पड़े, लेकिन उनसे रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान प्रदीप निवासी ग्राम थिथोला, रुड़की के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments